उन्नाव में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला की गाड़ी का सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह बार काउंसिल चुनाव कराने के लिए जा रहे थे। हादसा माधवगंज के आगे हीरापुर गांव के सामने हुआ, जहां उनकी स्कॉर्पियो एक टैंपो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और भीषण एक्सीडेंट हो गया। घटना में वाहन में सवार सतीश शुक्ला को हल्की चोटें आई हैं, जबकि स्कॉर्पियो में मौजूद अन्य सभी अधिवक्ता पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और स्थिति को संभाला गया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है। Post navigation उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता विद्युत विभाग की चेतावनी: अजगैन–हसनगंज 33 केवी लाइन होगी ऊर्जीकृत