विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि 33 केवी अजगैन से हसनगंज तक की नई विद्युत लाइन को कल दिनांक 22 जनवरी 2026 को ऊर्जीकृत (चार्ज) किया जाएगा। इस दौरान और उसके बाद उपभोक्ताओं को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। लगभग 20 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन पर पहले 93 पुराने पोल थे, जिन्हें हटाकर अब 254 नए पोल लगाए गए हैं। इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा करने में करीब 3 वर्ष का समय लगा है। लाइन के ऊर्जीकृत होने के बाद 33 केवी अजगैन लाइन पर लोड कम होगा, जिससे आकस्मिक रोस्टिंग और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। चेतावनी: ऊर्जीकरण के दौरान एवं उसके बाद किसी भी स्थिति में लाइन, पोल या तारों के पास न जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। बच्चों को विशेष रूप से इन स्थानों से दूर रखने की अपील की गई है। यह जानकारी उप खंड अधिकारी श्री रुद्र प्रताप द्वारा दी गई है। Post navigation उन्नाव पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला की गाड़ी का एक्सीडेंट कोतवाली सदर क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र पैदल गश्त और वाहन चेकिंग