आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान बंधुओं की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को एक-एक कर गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। कोई भी शिकायत लंबित न रहे और अगले किसान दिवस से पहले सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खुरपका-मुंहपका रोग के टीकाकरण से पूर्व ग्राम प्रधान एवं वीडीसी के माध्यम से ग्रामवार किसानों को अवगत कराया जाए, ताकि टीकाकरण कार्य प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि मियागंज, हसनगंज एवं औरास में फल मंडी के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। इसके लिए ब्लॉकवार क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिससे किसानों को अपने उत्पादों के विपणन में सुविधा मिलेगी। प्रशासन द्वारा इस दिशा में आगे की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। Post navigation थाना माखी पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता