जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति चेताया आज विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्त सेवाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विगत बैठक की अनुपालन आख्या के साथ ही टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, संक्रमित बीमारियों की रोकथाम, जननी सुरक्षा योजना, आशाओ का भुगतान, उपकरणों की उपलब्धता, साफ सफाई, स्टॉफ की उपलब्धता सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा कर मुख्य चिकित्साधिकारी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा आम जनमानस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिकता के साथ डॉक्टर और स्टाफ्स समय से बैठकर आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। Post navigation गरीबों को स्वरोजगार के लिए एग कार्ट वितरण सफीपुर में उर्वरक दुकानों की जांच, बंद दुकानों पर कारण बताओ नोटिस