उन्नाव 29 अगस्त 2025 सहायक श्रमायुक्त एस0एन0 नागेश ने बताया है कि उ0प्र0 शासन एवं जिला अधिकारी, महोदय उन्नाव द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुपालन में आज श्री निलेश कुमार दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं श्री कृष्ण शंकर अवस्थी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उन्नाव द्वारा जनपद उन्नाव में संयुक्त रूप से अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेण्ट, ढ़ाबा एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों/दुकानों में 06 प्रतिष्ठानों का बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत निरीक्षण करते हुए 08 बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया। उल्लंघनकर्ता सेवायोजकों के विरूद्व स्थल पर ही निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी, जिसपर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अपनायी जायेगी। जनपद में संचालित समस्त प्रतिष्ठानों/दुकानों के सेवायोजकों से अपील है कि जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। Post navigation त्योहार सकुशल संपन्न कराने को पीस कमेटी बैठक में बनी सहमति राष्ट्रीय लोक अदालत का संदेश पहुंचाने को जनपद में निकला प्रचार वाहन