आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा 25 सदस्यीय “पुलिस पब्लिक परिवार परामर्श केन्द्र” का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ अधिवक्तागण/वरि०शिक्षकगण/मीडिया के बन्धु व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल है। आज दिनांक 31.08.2025 को क्षेत्राधिकारी पुरवा श्री तेजबहादुर सिंह, नगर पचायत अध्यक्ष पुरवा श्रीमती रेनू गुप्ता व सर्किल पुरवा के सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति में “पुलिस पब्लिक परिवार परामर्श केन्द्र” का सुभारम्भ किया गया,पुलिस पब्लिक परिवार परामर्श केन्द्र की टीम द्वारा पति-पत्नी के मध्य विवादो से सम्बन्धित 08 जोड़ो की काउन्सलिग कराकर सुलह समझौता कराया गया। सभी 8 जोड़े भविष्य में एक साथ जीवन यापन हेतु तैयार होकर खुशी खुशी घर चले गये। Post navigation मदमस्त अधिकारियों का काला चेहरा: नियम ताक पर, न्याय का मजाक सेवा पूर्ण, सम्मान अनंत—उन्नाव पुलिस ने दी दो कर्मियों को विदाई