जिलाधिकारी ने ओटीडी सेल की बैठक कर सुधार को चेताया, साथ ही अंडे और मछली की बड़ी मंडी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में माह सितंबर 2025 की जिला ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक क्षेत्र कृषि में फसलें वर्ष वार क्षेत्रफल,उत्पादन, उत्पादकता उद्यान विभाग कि फसलें क्षेत्रफल उत्पादन और उत्पादकता, पशु जन्य पदार्थ मत्स्य / टिंबर के उत्पादन, बन प्रभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की स्वाट एनालिसिस के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मक्का उत्पादन का क्षेत्रफल कम है इसको अधिक से अधिक प्रमोट करने के लिए कार्यशाला आयोजित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और क्षेत्रफल बढ़ाएं । इसी प्रकार मत्स्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मत्स्य और अंडे की बड़ी मंडी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजना भेजा जाए इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें । जिलाधिकारी ने बन प्रभाग की स्वाट एनालिसिस के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आरा मशीनों सूची तैयार किया जाए साथ ही आरा मशीन के संचालकों के साथ बैठक कर यह जानकारी लिया जाए की किस तरह की लकड़ी वह ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं फर्नीचर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किस तरह के पेड़ लगाया जाए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ओ टी डी सेल से संबंधित अन्य विभागों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि किसी विभाग में लापरवाही न बरती जाए गंभीरता के साथ ओ टी डी से संबंधित बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही कर प्रगति सुधारी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज परियोजना निदेशक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। Post navigation मातृशक्ति के सम्मान में उन्नाव की बेटियां सड़कों पर – कांग्रेस पर भाजपा का प्रहार मालखाना प्रक्रियाओं पर विशेष प्रशिक्षण, उन्नाव पुलिस को मिलेगी नई दक्षता