दिनांक 02.09.2025 से 04.09.2025 तक श्री दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में मालखाना संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। प्रशिक्षण का आयोजन श्री दीपक यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने से प्रतिदिन 02-02 आरक्षी/मुख्य आरक्षियों को शामिल किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को मालखाना संबंधी प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और मालखाना संबंधी कार्यों में सुधार होगा। प्रशिक्षण से उन्नाव पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार के साथ-साथ जनता को बेहतर सेवाएं भी प्रदान की जा सकेंगी। Post navigation जिलाधिकारी ने ओटीडी सेल बैठक में सुधार के दिए निर्देश राजस्व परिषद के आदेशों पर ही प्रश्नचिह्न, आमजन का न्याय पर से उठ रहा भरोसा