पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बारावफात के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण बारावफात के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आज दिनांक 04.09.2025 को श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और श्री दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बारावफात जुलूस के रूट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारावफात के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। Post navigation स्टॉक व वितरण रजिस्टर की जांच, कृषि अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश NCRP पोर्टल से लेकर Dial-1930 तक, उन्नाव पुलिस को मिली साइबर ट्रेनिंग