माननीय मंत्री जी ने किया उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर का अवलोकन कर कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश

आज माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा ,कृषि अनुसन्धान उत्तर प्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा जनपद उन्नाव में भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों श्री मां फर्टिलाइजर नवाबगंज, आईएफएमडीसी मखदुमपुर व पीसीएस केंद्र बिचपरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विक्रेताओं का स्टॉक रजिस्टर वितरण रजिस्टर की जांच की गई तथा किसानों से वार्ता भी की गई। वार्ता के दौरान कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खेत में कीट लगने के कारण फसल नुकसान हो रही है। माननीय मंत्री जी द्वारा कृषि रक्षा अधिकारी को किसान के खेत का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। किसानों को संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी गई। तत्पश्यात माननीय मंत्री जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जनपद उन्नाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद उन्नाव में उर्वरक की लक्ष्य,उपलब्धता एवं वितरण के संदर्भ में बैठक कर जानकारी ली गयी माननीय मंत्री जी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दुकानों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। शशांक जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में 6717 मेट्रिक टन यूरिया , 3886 मेट्रिक टन डीएपी, 4128 मेट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। तथा 2600 मेट्रिक टन इफको यूरिया प्राप्त हुई है। जिसका प्रेषण साधन सहकारी समितियां व एग्रीजंक्शन केंद्र को किया जा रहा है।

माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण सुचारू रूप से कराया जाए तथा नियम की अवहेलना करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। तथा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य यूरिया 266.50 , डीएपी 1350 रुपए पर ही करें तथा संस्तुत मात्रा एवं कृषक के जोत के अनुसार ही उर्वरक का वितरण करे।

साथी किसान भाइयों से अपील किया की संतुलित मात्रा के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग खेतों में करें। अत्यधिक उर्वरक के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य एवं फसल उत्पादन में कमी आतीं है। तथा उर्वरक का भंडारण न करे।

इस दौरान उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के निदेशक श्री पीयूष शर्मा जी, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण के निदेशक श्री टीपी चौधरी जी, एडीएम. एफआर., उपजिला अधिकारी सदर, संयुक्त निदेशक कृषि लखनऊ मंडल श्री अजय कृष्ण जी, उप निदेशक कृषि उन्नाव श्री रवि चंद्र प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी उन्नाव श्री शशांक एवं तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *