जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा की समीक्षा कर शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार को चेताया शैक्षणिक कार्य में ना हो लापरवाही, बच्चों को दें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा -जिलाधिकारी आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों व शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए बेसिक शिक्षा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमो के सम्बंध में जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकार ने ऑपरेशन कायाकल्प मिड डे मील,पेरेंट्स वैठक बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य सम्बन्धित बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कहा कि अभियान चलाकर ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर में कार्य कराया जाय। कहा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पेरेंट्स के मीटिंग अवश्य कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मिड डे मील में बच्चों को मशरूम अवश्य दिया जाए ताकि बच्चों को उचित मात्रा में प्रोटीन मिलती रहे। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में पठन पाठन की स्थिति सुधारी। Post navigation विकसित भारत प्रदर्शनी व सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ उन्नाव में सेवा पखवाड़े की शुरुआत, स्वच्छता और हरियाली पर जोर