उन्नाव 17 सितम्बर 2025 निदेशालय, महिला कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 के मध्य सेवा पखवाड़ा कार्यकम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आज स्वच्छता अभियान थीम के तहत जनपद के वन स्टॉप सेण्टर एवं विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई एवं एक पेड़ मॉ के नामपर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आम जनमानस को साफ-सफाई के साथ रहने एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने सम्बन्धी जानकारी के साथ ही ग्राम पंचायतों में बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी श्री अवधेश कुमार, सेण्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर सुश्री एकता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन श्री दिवाकर ओझा, जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरिवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *