उन्नाव पुलिस ने आगामी नवरात्र के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उपजिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और डिजिटल वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी से सहयोग की अपील की। पुलिस का उद्देश्य नवरात्र के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में सभी ने मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया। Post navigation उन्नाव में सेवा पखवाड़े की शुरुआत, स्वच्छता और हरियाली पर जोर उन्नाव: विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश