आज जिलधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विद्दुत विभाग की समीक्षा विकास भवन सभागार में की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रिवैम्प्ड योजना ,स्मार्ट मीटरिंग , कृषि फीडर अलग, 1912 पर प्राप्त शिकायतें, विद्दुत उपभोक्ताओं की सहायता हेतु जारी विभिन्न सेवाएं, विजनेस प्लान सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत हेल्पलाइन में उपभोक्ताओं संबंधी जो शिकायतें आ रही हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें शिकायतकर्ता की संतुष्टि होनी चाहिए। पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली आख्या गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ किया जाए अधिक से अधिक टीम लगाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रगति में सुधार किया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि आरडीएस योजना में 10 नग कृषि फीडरों के अतिरिक्त अति आवश्यक 07 नग अन्य चयनित फीडरों का सेग्रीगेशन कर अलग से कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने ने कहा की कृषि फीडरों के संबंध में प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्रवाई किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजनेस प्लान के कार्यों जिसमे पावर परिवर्तनों की क्षमता वृद्धि, नए पावर परिवर्तनों की स्थापना, 11 केवी नई लाइन का कार्य, फीडर विभक्ति करण संबंधी कार्यों का प्राथमिकता से कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा की तहसील मुख्यालय /नगर पंचायत ग्रामीण क्षेत्र जिला मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति का जो निर्धारित समय है मानक हैं उसके अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता उन्नाव सहित अन्य विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *