उन्नाव 18 सितम्बर 2025 सहायक अभिलेख अधिकारी उन्नाव श्री प्रशांत नायक ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी के निर्देशन में गठित सर्वे टीम के द्वारा राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश, चकबंदी लेखपाल विनय चौरसिया, राजस्व लेखपाल रविंद्र नाथ बाजपेई, राजस्व लेखपाल रमेश चंद्र तथा चकबंदी लेखपाल सत्यवीर सिंह के द्वारा तहसील सफीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ददलहा, बरगना फतेहपुर 84 की भूमि सर्वे के अंतर्गत वन विभाग की भूमि जो कि स्थानीय कृषकों के अवैध अध्यासन में थी को अवैध अध्यासन से मुक्त करते हुए लगभग 78 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग के सुपुर्द/ हस्तगत किया गया। Post navigation गांधी चौराहे का बदलेगा स्वरूप, सजावटी लाइट और वेंडिंग जोन का होगा विस्तार वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस लाइन में कराया स्वास्थ्य परीक्षण