वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान मे पुलिस लाइन में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप उन्नाव के रिजर्व पुलिस लाइन में वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान एवं श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जिला अस्पताल की टीम ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. आरिफ मजीद, चिकित्साधिकारी ने रक्तचाप, ब्लड शुगर और मौसम संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी और उनका परीक्षण किया। चीफ फार्मासिस्ट श्री महेंद्र सिंह और श्री देवेंद्र सिंह ने भी अपनी सेवाएं दीं। वामा सारथी के सदस्यों ने भी अपना परीक्षण कराया, जिनमें उप निरीक्षक सुरेखा शर्मा, महिला आरक्षी संयोगिता शुक्ला और महिला आरक्षी कोमल शर्मा शामिल थीं। कार्यक्रम में वामा सारथी को ऑर्डिनेटर डॉ. आशीष श्रीवास्तव और परिवार परामर्श सलाहकार मनीष सेंगर उपस्थित रहे। इस मेडिकल कैंप का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। Post navigation सर्वे टीम की कार्रवाई: वन विभाग को वापस मिली दर्जनों हेक्टेयर जमीन तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस, 144 शिकायतें दर्ज – 11 का मौके पर निस्तारण