सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सफीपुर में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, दिया गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश
शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी,शिकायतों का हो समय बद्ध गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण, शिकायत कर्ता से लें फीडबैक, किसी भी शिकायत की न हो पुनराबृत्ति -जिलाधिकारी
कृषक दुर्घटना, मत्स्य पालन पट्टा,कुम्हारी कला के लाभार्थियों के जिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे,जिला अधिकारी बोले सुधरेगी आर्थिक स्थिति
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेख पालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, बोले ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना, श्रम विभाग,महिला कल्याण,समाज कल्याण के विभागीय योजनाओं की जागरूकता विषयक लगे स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली
आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश जी की उपस्थिति में जनपद की तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आने वाली फरियादियों की शिकायतों को एक-एक करके गंभीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
तहसील दिसव समापन के पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादी की शिकायत के निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जाय शिकायत कर्ता की संतुष्टि आवश्यक है। कहा की जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से फीडबैक लें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के संबंध में कोई भी लापरवाही ना हो यह माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें आज प्राप्त हुई हैं उनका सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा की राजस्व सम्बन्धी चकरोड पैमाइश अवैध कब्जे संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने कहा सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाए समय रहते उसका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो ।यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी शिकायत की पुनराबृत्ति न हो।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व पुलिस विकास शिक्षा चिकित्सा समाज कल्याण विद्दुत व अन्य विभिन्न विभागों सहित कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 11 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ है शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को दिये। संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के पश्चात जिला अधिकारी ने जनपद के पांच मत्स्य पालकों ,07 कुम्हारी कला, 06 कृषक दुर्घटना योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेख पालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने मत्स्य पालकों व कुम्हारी कला,के लाभार्थियों से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी लेकर कहा कि ईमानदारी से मेहतन करें आपकी की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना श्रम विभाग महिला कल्याण समाज कल्याण के विभागीय योजनाओं की जागरूकता विषयक लगे स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली,साथ ही तहसील में उपजिलाधिकारी कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सफ़ीपुर श्री शैलेन्द्र जी परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री महाबीर सिंह जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र तहसीलदार सफीपुर सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *