उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज सोहरामऊ में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी हसनगंज श्री अरविंद कुमार चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0, महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं, साइबर अपराध से बचाव और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। क्षेत्राधिकारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक हुए। Post navigation नवरात्र-दशहरा पर सौहार्द बनाए रखने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश मिशन शक्ति-05: महिलाओं को अधिकार और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक