उन्नाव: शांति बनाए रखने को लेकर शहर काजी और पुलिस अधिकारियों की कोतवाली में बैठक। उन्नाव के मनोहर नगर में बिना अनुमति जुलूस के दौरान हुआ बवाल। पथराव में छह युवक गिरफ्तार, 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। शहर में तनाव, गंगाघाट क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती। बैठक में सौहार्द बनाए रखने और संयम की अपील की गई। काजी बोले – “I Love Mohammad” कहने पर कोई रोक नहीं। पोस्टर विवाद कानपुर का नहीं, दूसरे स्थान का मामला – काजी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। Post navigation भ्रष्टाचार से त्रस्त उन्नाव: आत्महत्या और भटकाव को मजबूर आम जनमानस उन्नाव: पुलिस, धर्मगुरु और संभ्रांत लोग मिले, नवरात्र पर शांति का लिया संकल्प