उन्नाव, 24 सितंबर, 2025 — आज पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री प्रेमचंद, और क्षेत्राधिकारी (नगर) श्री दीपक यादव भी मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालय के कामकाज की समीक्षा करना और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, जैसे कि आइ.जी.आर.एस., अभिलेखागार, जन शिकायत प्रकोष्ठ, बड़ी पेशी, और प्रधान लिपिक शाखा आदि का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य जनता की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। Post navigation वन विभाग की शिथिलता से उजड़ा उन्नाव: बंदरबांट की भेंट चढ़ी सरकारी ज़मीन SP उन्नाव के निर्देशन में मिशन शक्ति टीम ने किया जागरूकता कार्यक्रम