भव्यता के साथ मनाई गई स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम कवि अमर साहित्यकार पंडित प्रताप नारायण मिश्र जी की 170 वीं जयती,माननीय मंत्री जी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया नमन

 जिला अधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने साहित्यकार प्रताप नारायण मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया नमन, सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन स्काउट गाइड के झंडे का किया ध्वजा रोहण

आज पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक समिति बैजेगाव बेथर में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम कवि अमर साहित्यकार पंडित प्रताप नारायण मिश्र जी की 170 वी जयती का भव्य आयोजन मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश डाक्टर दया शंकर मिश्र दयालु जी सदर विधायक माननीय श्री पंकज गुप्ता जी भाजपा अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी जी, श्री हरिसहाय मिश्र जी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी व अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों ने साहित्य कार प्रताप नारायण मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इससे पूर्व कार्यकम में जिला अधिकारी श्री गौरांग राठी पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद त्रिपाठी गुड्डू जी ने साहित्यकार प्रताप नारायण मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कार्यकम में लगाई गई सरकार की कल्याण कारी योजनाओं विषयक विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जी द्वारा स्काउट गाइड के झंडे का ध्वजा रोहण भी किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें आवश्यक दवाओं का वितरण व महत्वपूर्ण जांच की कार्यवाही की गई। कार्यकम रवि सहाय मिश्र राधे, अंकित मिश्र सुनील अवस्थी बउवा,नीरज मिश्रा भैया जी , वेंकट मिश्रा ,संजय तिवारी सहित अन्य गण मान्य नागरिक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *