महिला सुरक्षा सम्मान स्वावलम्बन के दृष्टिगत मिशन शक्ति 05 के अंतर्गत आयोजित हुआ “महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ संवाद एवं सम्मान समारोह” कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला उद्द्मियों महिला शिक्षिकाओं व जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

 

आज महिला सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5 कार्यक्रम के अंतर्गत निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में मुख्य अतिथि मा० सासद श्री सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि मा० जिलाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शकुन सिंह तथा मा० विधायक व मा० सदस्य विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति में “महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कार्यकम एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद जी माननीय विधायक जी जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मा सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में
जनपद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की मेधावी छात्राओं, महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु कार्यरत समाज सेविकाओं, जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला उद्यमियों, महिला शिक्षिकाओं तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं का नेतृत्व देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है उन्होंने सिद्ध कर दिया है महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं है वह हर एक स्तर पर पुरुषों के साथ बराबरी कर सकती हैं। कहा सरकार महिलाओं की सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के लिए लगातार प्रयासरत है महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार महिलाओं को हर एक क्षेत्र में सशक्त कर रही है ताकि वह निर्भीक होकर कार्य कर सके। सरकार महिलाओं की सुरक्षा सम्मान का ध्यान रख रही है यह सराहनीय कदम है। जिससे भारत 2047 तक विकसित बनने में अहम भूमिका निभाएगा साथ ही भारत विश्व गुरु भी बनेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं, शिक्षिकाओं के साथ संवाद कर संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम ना समझे सरकार आपके लिए अनेज कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है । महिला सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं महिलाओं को पूरी तरह से सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । लैंगिक असमानता को दूर किया जा रहा है। मिशन शक्ति 5 से अवश्य ही महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा तथा महिलाएं जागरूक होकर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनकर समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी । महिलाएं किसी भी स्थिति में अपने को पुरुषों से कम ना समझे । इस अवसर पर मा० अतिथियों, पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश जी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज महोदया द्वारा उपस्थित छात्राओं, शिक्षिकाओं के साथ संवाद करते हुए आमजनमानस को सम्बोधित कर मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला परक योजनाओं के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी ।

इसके साथ ही निराला प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं को प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यकम में उपस्थित लगभग 600 छात्राओं, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यकम में मा० सासद श्री सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज, मा० जिलाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शकुन सिंह, श्री पंकज गुप्ता मा० विधायक सदर, श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा मा० नगर पंचायत अध्यक्षा, श्री अनुराग अवस्थी मा० जिलाध्यक्ष भा०ज०पा०, श्री आनन्द अवस्थी जिला उपाध्यक्ष भा०ज०पा०, श्री संजीव त्रिवेदी मा० प्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री उन्नाव भा०ज०पा० श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्री अरूण सिंह मा० अध्यक्ष जिला सहकारी समिति, श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, सुश्री कृति राज मुख्य विकास अधिकारी महोदय, डी०एफ०ओ० महोदया, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महिला कल्याण विभाग से अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ही जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *