जिलाधिकारी ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की वैठक, सुधार को चेताया, बोला उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को उपलब्ध कराएं पूर्व में बंद कराए गए लापरवाह नर्सिंग होमो और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सत्यापन कर कराएं कार्यवाही – जिलाधिकारी आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो की बिंदुवार समीक्षा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेकर उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दो साल पहले बंद कराये गए थे किंतु अब खोलकर इलाज कर रहे हैं उनपर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाए इसकी सूचना थाने और moic को देकर कार्यवाही कराएं। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ डिलीवरी की प्रगति सुधारी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वीएच एनडी सत्रों को सक्रिय किया जाए । टीकाकरण की समीक्षा पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी टीके निर्धारित अवधि में ही लगें महिलाओं और शिशुओं को लगने वाले टीके में कोई भी लापरवाही ना हो । कहा आशाओं का भुगतान लंबित न रहे शतप्रतिशत भुगतान समय से हो जाए यह ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर वास्तविकता के साथ क्रिया शील किया जाए और लोगों की इसकी जानकारी भी दिया जाए। जन्म मृत्यु का पंजीकरण रेगुलर होता रहे । कहा आयुष्मान योजना के जिन पात्र परिवार के कार्ड नहीं बने हैं अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जन सामान्य को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनकी प्रगति सुधारी जाए । किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । कहा की डॉक्टर और स्टाफ समय से समय तक रहकर सभी चिकित्सालय में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मरीज को दें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उमाशंकर दीक्षित महिला चिकित्सालय के डॉक्टर निधि दुबे के एक माह में अधिकतम 87 डिलीवरी कराये जाने, रेनू गंगवार के 80, पवन अग्रवाल के 190 केसों में सहायता दिए जाने औऱ राज बाला स्टाफ नर्स ओटी इंचार्ज द्वारा उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । वैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी moic सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा, प्रवर्तन विभाग ने दी कड़ी चेतावनी मिशन शक्ति 5.0: महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर