उन्नाव– नेशनल हाइवे-27 पर गुरुवार को प्रवर्तन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, नियम तोड़ते पकड़े गए 6 भारी वाहन। ₹2.5 लाख का जुर्माना वसूला गया। ट्रक ओवरलोडिंग, गैर मान्य दस्तावेज व अनुचित संचालन में पाए गए दोषी। सुबह से दोपहर तक चला चेकिंग अभियान। कई स्थानों पर लगे नाके, की गई गहनता से जांच। वरिष्ठ अधिकारी बोले— सड़क सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं। अभियान निरंतर चलता रहेगा, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई। ओवरलोडिंग को बताया लोगों की जान के लिए खतरा। कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में मचा हड़कंप। चालकों व मालिकों को दी चेतावनी— दोबारा गलती पर होगी सख्त सज़ा। कानून तोड़ने पर जुर्माना ही नहीं, मिलेगी सजा भी। Post navigation समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर अपर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश बंद नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर होगी जांच, जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश