उन्नाव में मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रेखा सिंह, उप निरीक्षक उमा अग्रवाल, आरक्षी हरि ओम, महिला आरक्षी लक्ष्मी, पूजा चौधरी, नीलम, भावना, प्रभारी परिवार परामर्श समिति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और सुरक्षा टिप्स बताए। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा, साइबर अपराध से बचाव के तरीकों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सतर्कता बरतने की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रेखा सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबरों और सुरक्षा टिप्स की जानकारी से महिलाएं और बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकती हैं और अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *