उन्नाव बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार अधिवक्तागण तहसीलदार सदर सुरभि गौतम की कार्यशैली से नाराज हैं। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार की कार्यप्रणाली मनमानी और अधिवक्ताओं के हितों के प्रतिकूल है, जिसके चलते वे विरोध करने को बाध्य हुए हैं। उन्नाव बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन जल्द ही तेज़ रूप ले सकता है। फिलहाल तहसील परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। Post navigation राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित RSS कार्यालय उद्घाटन समारोह में गूंजे सांस्कृतिक गौरव और विकास के संकल्प