उन्नाव– महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बेटियों को जिम्मेदारी का एहसास कराने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत रविवार को उन्नाव की छात्रा अर्पिता अग्निहोत्री ने एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) का कार्यभार संभाला। सीओ की कुर्सी संभालते ही अर्पिता ने कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय लिया और कार्यालय में रखे रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समस्याओं का त्वरित निस्तारण जनसुनवाई के दौरान गाँव आड़ाखेड़ा निवासी राजेंद्र अपनी समस्या लेकर पहुँचे। अर्पिता ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष बीघापुर राजपाल को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। इसी तरह बीघापुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 209/25 (मारपीट व गाली-गलौज का मामला) पर भी उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने जाने और समाधान का आश्वासन मिलने पर लोग संतुष्ट और प्रसन्न दिखाई दिए। पुलिसिंग के पहलुओं को समझा कार्यभार के दौरान अर्पिता ने पुलिसिंग की विभिन्न कार्यप्रणालियों, केसों की मॉनिटरिंग और फील्ड में काम करने की चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल की। सीओ मधुप नाथ मिश्रा सहित पूरे स्टाफ ने छात्रा की कार्यशैली को नजदीक से देखा और उनके आत्मविश्वास की सराहना की। मिशन शक्ति का उद्देश्य इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को न केवल जागरूक करना है बल्कि उन्हें जिम्मेदारी और अधिकारों से भी परिचित कराना है। बेटियों को नेतृत्व के अवसर देने से उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है और वे समाज में मजबूत भूमिका निभा सकती हैं। Post navigation ध्वज यात्रा व गणेश पूजन के साथ 153वां श्रीराम लीला महोत्सव प्रारंभ मिस यूनिवर्सयूएमएम से लेकर मोनो एक्टिंग तक, सीयू यूपी की छात्राओं का दबदबा