जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की वैठक कर, सैम बच्चों को प्राथमिकता से गौशालाओं से उचित मात्रा में दूध उपलब्ध कराने को चेताया

अतिकुपोषित बच्चों को चिंहित कर कराएं एनआर सी में भर्ती,डायट प्लान के अनुसार बच्चों को पोषण युक्त आहार दिलाकर कुपोषण की श्रेणी से निकालें बाहर – जिलाधिकारी

ड्राई राशन/अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण समय हो इसमे कोई लापरवाही न हो -जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संभव अभियान ,गौशालाओं से सैम बच्चों को दूध की उपलब्धता, ड्राई राशन अनुपूरक पोषाहार का वितरण, प्रधानमंत्री बंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, हॉट कुक्ड मील फ़ूड योजना सहित अन्य सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा कर प्रगति सुधार किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौशालाओं से सैम बच्चों को दूध की उपलब्ध ता की समीक्षा कर शतप्रतिशत बच्चों को उचित मात्रा में दूध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा ऐसे बच्चों को चिन्हित कर करें और दूध उपलब्ध कराए। समय समय पर वजन भी लिया जाए क्या प्रभाव पड़ा इसका भी फीडबैक लेकर रिपोर्ट तैयार प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने ड्राई राशन /अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें की ड्राई फ्रूट्स और पोषाहार का वितरण समय से हो जाए इसमें कोई भी लापरवाही ना बरती जाए जो सामग्री जितनी मात्रा में वितरित की जानी है वह पूरी लाभार्थियों को मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संभव अभियान और पोषण ट्रैकर ऐप पर प्रगति दिखे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही कराएं और सुधार दिखना चाहिए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पैरामीटर में कार्यवाही किया जाए और मानकों का ध्यान रखकर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग की कार्यवाही पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को चिंहित कर प्राथमिकता के साथ एनआर सी में भर्ती कराया जाए ।एनआरसी में उन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी आवश्यक सुविधाए वहाँ मिलनी चाहिए ध्यान रखें कि डायट प्लान के अनुसार बच्चों को पोषण युक्त आहार दिलाकर कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकाला जाए। जिलाधिकारी ने ई कवच पोर्टल की समीक्षा कर प्रगति सुधार किए जाने के निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएच एसडी सत्रों को प्रभावी किया जाये और आरोग्य मेले में महिलाओं की एएनसी चेकिंग कराई जाय। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पी एफ एम एस पोर्टल पर आंगनबाड़ी / सहायिका का आधार एवं मोबाइल वेरिफिकेशन प्राथमिकता से शतप्रतिशत कराया जाए।

वैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज जिला बिकास अधिकारी देव चतुर्वेदी डीसी मनरेगा जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी सीडी पीओ सुपर वाइजर सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *