उन्नाव पुलिस ने आगामी नवरात्र के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक थाना कोतवाली सदर में आयोजित की। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी उन्नाव श्री सुशील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री अखिलेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी से सहयोग की अपील की। पुलिस का उद्देश्य नवरात्र के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में सभी ने मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया। Post navigation महिला सशक्तिकरण की मिसाल: उन्नाव में मिशन शक्ति के तहत हुआ सम्मान समारोह उन्नाव के सरस्वती टॉकीज में आग लगने से क्षेत्र में दहशत