उन्नाव: जनपद उन्नाव के गंगा घाट स्थित शुक्लागंज सरस्वती टॉकीज में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग की चिंगारी शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। हालांकि, आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन टॉकीज के अंदर मौजूद उपकरण और अन्य सामग्री को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आग फैलने से टॉकीज के आसपास के अन्य निर्माणों को बचाया। अधिकारी बता रहे हैं कि आगे की जांच में आग लगने के असली कारण का पता लगाया जाएगा। टॉकीज के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में दमकल टीम की सराहना की। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250930-WA0009.mp4 थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत सरस्वती टॉकीज मे आग लगने की घटना के संदर्भ में श्री दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट– https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250930-WA0020.mp4 Post navigation त्योहारों में शांति सुनिश्चित करने को उन्नाव पुलिस ने संभ्रांतजनों संग किया संवाद नारी अबला नहीं, सबला है: मास्टरमाइंड स्कूल में पुलिस ने छात्राओं को किया सशक्त