आज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती उत्साह उमंग और भव्यता के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा विभिन्न आंदोलन के माध्यम से देश को आजाद कराने में किये गए योगदान और उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के देश के लिए किए गए योगदान पर विचार व्यक्त कर उनके पद चिन्हों पर चलने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड. अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विधेश सहित नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज एवं अन्य अधिकारियो व कर्मचारियों ने महापुरुष राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर ढोलक हारमोनियम की मधुर धुन के साथ गाँधी जी की प्रिय धुन वैष्णो भजन………. का भी गायन किया गया । इस अवसर पर समस्त कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे। Post navigation रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में गांधी-शास्त्री जयंती पर माल्यार्पण व संकल्प समारोह उन्नाव: जनता दर्शन बन गया अधिकारियों का तमाशा — जनता की फरियादें अनसुनी, रसूखदारों को मिल रही प्राथमिकता