उन्नाव, 06 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद उन्नाव में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सदर कोतवाली पुलिस टीम एवं महिला थाना टीम द्वारा डीएसएन कॉलेज रोड स्थित संगम इंटर कॉलेज में छात्राओं के बीच एक विशेष जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली श्री राजेश यादव एवं क्राइम इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल, उपनिरीक्षक कंचन सिंह (महिला थाना), आरक्षी अंशु त्यागी, आरक्षी प्रिंस कुमार, आरक्षी कुलदीप तथा डॉ. आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र समिति की उपस्थिति में किया गया। सभी अधिकारियों ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 10 Post navigation मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उन्नाव में आयोजित हुआ “सेल्फ डिफेंस कार्यशाला” कार्यक्रम उन्नाव पुलिस की बड़ी सफलता — मुठभेड़ में हरदोई के दो इनामी बदमाश दबोचे गए