थाना बांगरमऊ पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 10-10 हजार रुपये के इनामिया दो शातिर बदमाशों को पकड़ा, पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल आज दिनांक 06.10.2025 को समय करीब 19.45 बजे थाना बांगरमऊ पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा थाना बांगरमऊ क्षेत्रान्तर्गत डहन गांव के पास डहन रोड पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम द्वारा एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में की गयी मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम 1. विवेक उर्फ सुआ पुत्र ऋषिकान्त उम्र 25 वर्ष निवासी ककेडी थाना साण्डी जनपद हरदोई 2.सोलंकी पुत्र श्यामकुमार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कैथोलिया थाना कोतवाली सिटी जनपद हरदोई बताया तथा अपने साथियों के साथ दिनांक 03.10.2025 को थाना बांगरमऊ क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रा धर्मकांटा के पास राम जीवन पुत्र बिहारी लाल नि0 हैबतपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव के थैले से 76,000 हजार रुपये लेकर भाग जाने की बात स्वीकार की है, जिसके सन्दर्भ में थाना बांगरमऊ पर मु0अ0स0- 603/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। मौके से विवेक उपरोक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी किये गये 5200 रुपये नगद व अभियुक्त सोलंकी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस व चोरी के 4700 रु0 बरामद हुये है। दोनों अभियुक्तगण 10-10 हजार रुपये इनामिया अभियुक्त हैं। अभियुक्त विवेक उपरोक्त पर जनपद उन्नाव, सीतापुर एवं शाहजहांपुर में लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व चोरी सहित 08 मुकदमें एवं अभियुक्त सोलंकी के विरुद्ध जनपद हरदोई, कन्नौज व मथुरा में आर्म्स एक्ट, चौरी, गैंगस्टर व हत्या के प्रयास सहित कुल 11 मुकदमें दर्ज है।बांगरमऊ थाना पुलिस द्वारा घायल विवेक व सोलंकी उपरोक्त को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/10/VID-20251006-WA00241.mp4 Post navigation पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को सुरक्षा की सीख दीपावली से पहले प्रशासन सक्रिय, पटाखा दुकानों में लाइसेंस और सुरक्षा इंतज़ामों की जांच