आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में मिशन शक्ति अभियान के तहत रन फॉर एम्पावरमेंट कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। मैराथन दौड़ को श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव, श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में पुलिस लाइन की महिला आरक्षी, स्टेडियम और विभिन्न स्कूलों की बालिकाएं/छात्रायें शामिल हुईं। दौड़ पूरी होने के उपरांत श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोषाहार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान श्री अब्दुल रशीद प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं व बालिकाएं तुरंत महिला पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा 102 एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया था। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। Post navigation दीपावली से पहले प्रशासन सक्रिय, पटाखा दुकानों में लाइसेंस और सुरक्षा इंतज़ामों की जांच उन्नाव में तिरंगामय गुब्बारों के साथ गूंजा संदेश – “पोषण से प्रगति