उन्नाव 08 अक्टूबर 2025 जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया गया तथा साथ ही पोषण रैली में सम्मिलित सभी लोगों को पोषण शपथ दिलाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण जागरूकता हेतु छोटे बच्चों के सहयोग से तिरंगामय गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया, रैली में छोटे बच्चों, किशोरियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पोषण से सम्बंधित चित्रकारी एवं पोषण किट प्रदान की गयी। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निरीक्षण भवन में समाप्त हुई, रैली में 250 से अधिक बाल विकास के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होने बताया है कि मा0 उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती अपर्णा यादव द्वारा आज वन स्टाप सेंटर उन्नाव का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। उक्त के साथ-साथ जिला अस्पताल में जन्मी बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा उन्हें बेबी किट का वितरण किया गया तथा वहां पर बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, वन स्टाप सेंटर संचालिका एकता श्रीवास्तव सहित आगनवाडी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *