निदेशालय, महिला कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदेश में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत प्राप्त हुए हैं, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 08.10.2025 को ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के वन स्टॉप सेन्टर में वृहद कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपस्थिति में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया व उपहार स्वरूप नवजात बालिकाओं के माता-पिता को बेबी केयर किट एवं मिष्ठान प्रदान की गयी। इसके साथ ही महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 महिलाओं/बालिकाओं को सूक्ष्म जलपाल कराया गया। साथ ही मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत आज पोषण पंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना कर कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये गये। मा0 उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिकन्दरपुर सरोसी का भ्रमण किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी उन्नाव से समन्वय स्थापित कर सम्पन्न कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती अपर्णा यादव मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, सुश्री कृति राज मुख्य विकास अधिकारी, श्री क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही चिकित्सा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेण्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *