उन्नाव 11 अक्टूबर 2025 आज प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूसा नई दिल्ली से किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के सभी विकासखण्डो, ग्राम पंचायतो, प्रधानमंत्री किसान समद्धि केन्द्र, पैक्स सोसायटी, एग्रीकल्चर मार्केट पर किया गया। जनपदस्तर पर इसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे मा0 सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मा0 जिला अध्यक्ष सहकारी बैक श्री अरुन सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री नूतन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी श्री देव कुमार चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक श्री रवि चन्द्र प्रकाश, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री महावीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य श्री बाल किशोर दुबे एवं जनपद के लगभग 90 कृषको ने प्रतिभाग किया, जिसमे कृषि के साथ साथ पशुपालक एवं मत्स्य पालक कृषक भी उपस्थिति रहे। माननीय कृषि मंत्री महोदय से अभिभाषण से कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया। उनके के द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अन्तर्गत 42000 करोड़ रु0 से अधिक परियोजनाओ का संचालन किया गया जिसमे कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य आदि विभागो की योजनाओ को राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा। इस परियोजनाओ के अन्तर्गत जनपद की उत्पादन एवं उत्पादकता को बछाने के लिये जनपद उन्नाव सहित उ0प्र0 के अन्य 10 जनपद को शामिल किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने अभिभाषण के माध्यम से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन पर जोर दिया गया तथा कैसे जनपद की उत्पादकताओ को बड़ाकर दलहन उत्पादन मे आत्मनिर्भर बन सके इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम मे सम्मिलित मा0 सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मा0 जिला अध्यक्ष सहकारी बैक श्री अरुन सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री नूतन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गौड द्वारा जनपद के ई लाटरी के माध्यम से चयनित कृषको को दलहन एवं तिलहनी फसलो के निःशुल्क बीज मिनीकिट जनपद के कृषक श्री रामगोपाल, श्री संजीव वर्मा, श्री राजकुमार,श्रीमती गायत्री सिंह तथा मत्स्य विभाग मे के0सी0सी0 एयरेशन सिस्टम,मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा एवं एन0एफ0डी0पी0 के कृषक बबली, सुशीला, दिनेश, नन्हकऊ,शिव कुमार आदि को स्वीकृत पत्र/प्रमाण वितरण किये गये। इसके साथ ही पशुपालन विभाग मे कृत्रिम गर्भाधान क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जनपद के 20 पशुमित्र उत्तम कुमार, चन्द्र प्रकाश, लवकुश, धर्मेन्द्र, राजीव आदि को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। श्री रवि चन्द्र प्रकाश उप कृषि निदेशक उन्नाव ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा मे माननीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति मे योजना के सजीव प्रसारण कराया गया। अन्त मे आगन्तुक कृषको एवं जनपदीय अधिकारियो तथा सम्मिलित माननीयो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। Post navigation मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत उन्नाव में पोषण रैली और कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन मिशन शक्ति: छात्राओं को साइबर अपराध और सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक