राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में भव्य परेड का आयोजन किया जाना है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को परेड की रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव, श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परेड की सलामी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड की रिहर्सल का अवलोकन कर परेड कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में सभी पुलिसकर्मी अपनी उत्कृष्टता और अनुशासन का प्रदर्शन करें। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/10/VID-20251029-WA0023.mp4 Post navigation मुर्दों को सम्मान, जिंदों को अपमान — उन्नाव तहसील में न्याय की कब्रगाह मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की बैठक