Studio/31.10.49,A22b Sardar Vallabhbhai Patel photograph on October 31, 1949, his 74th birthday.

जनपद में उत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाई जाएगी लौह पुरुष सरदार बल्लभ पटेल जी की 150 वीं जयंती,राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित होंगे विभिन्न आयोजन

पूर्वान्ह 11 बजे दिलाई जाएगी सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ

पुलिस लाइन में महिला पुलिस द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर किया जाएगा भव्यता के साथ परेड का आयोजन

जनपद स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाएगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन,साथ ही एनसीसी ग्राउंड में होगा पदयात्रा का आयोजन

बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में होगा रंगोली भाषण लेखन चित्र कला,निबंध प्रतियोगिता प्रभातफेरी,रैली मानव श्रंखला का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शास्त्री पार्क से सरदार पटेल पार्क बाईपास तक कराया जाएगा पद यात्रा का आयोजन

जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने बताया की जनपद में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 150वीं जयंती उत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाई जाएगी। इसके तहत

पुलिस लाइन में महिला पुलिस द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर परेड का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन और एन सी सी ग्राउंड में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें वृहद स्तर पर जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शास्त्री पार्क से सरदार पटेल पार्क बाईपास तक पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 11:00 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। बेसिक स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति में प्रभात फेरी रैली का आयोजन किया जाएगा और भारत के मानचित्र पर मानव श्रंखला बनाई जाएगी। इसी प्रकार समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में रंगोली भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा और प्रथम व द्वतीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन श्रम विभाग द्वारा कराया जाएगा ।वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फल का वितरण कराया जाएगा।इसी प्रकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस 31 अक्टूबर 2025 राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कराये जाएंगे । जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को भव्यता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिया है । कहा साफ सफाई प्रकाश व अन्य व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो शासन के निर्देश अनुसार सभी संबंधित अधिकारी भव्यता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *