उन्नाव– हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी को जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर अंशु यादव को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अंशु यादव ने सोशल मीडिया और फोन के जरिए हिंदूवादी नेता को धमकियां दी थीं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। विमल द्विवेदी ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंशु यादव एक सक्रिय अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है कि धमकी के पीछे किसी बड़े षड्यंत्र की भूमिका तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। समाज में भय और अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। Post navigation जमीन का खेल या माफियाओं का सिंडिकेट? वसुंधरा रिसोर्ट बना चर्चा का विषय लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर उन्नाव पुलिस करेगी विशेष आयोजन