📌राष्ट्रीय एकता दिवस📌 भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में दिनांक 31.10.2025 को‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें- • प्रातः 08 बजे रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव से Run For Unity का आयोजन किया जायेगा। • प्रातः 10 बजे रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में शपथ, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। • इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव से स्कूटी एवं बाइक रैली निकाली जायेगी। • राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद उन्नाव के समस्त थानों में भी Run For Unity का आयोजन किया जायेगा। Post navigation नेता को धमकी देने की साजिश नाकाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर अंशु यादव उन्नाव का नया फॉर्मूला — “तीन दोषी, एक सज़ा!”