आज माननीय मंत्री पशु धन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन उत्तर प्रदेश / प्रभारी मंत्री उन्नाव श्री धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में माननीय सांसद उन्नाव डॉक्टर सचिदानंद हरि साक्षी जी महराज जी की उपस्थिति विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध समीक्षा वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा किसानों को खाद बीज वितरण, विद्युत वितरण , बाढ़ के समय में हुए फसलों और सड़कों के नुकसान गौशालाओं में गौ वंश के रखरखाव,व गंभीर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और कार्यवाही सहित अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओ के सम्बंध में समीक्षा की गई। माननीय मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवस्थापना के संबंध में जो विभागों को बजट आवंटित हुआ है उसको सतप्रतिशत सदुपयोग कर लिया जाए । अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मार्ग बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको प्राथमिकता के साथ समय से ठीक करा दिया जाए । माननीय मंत्री जी ने कहा कि सहकारी समितियां में खाद की उपलब्धता अवश्य रहे किसानों को समय से खाद मिल जाए यह सुनिश्चित करें इसी प्रकार किसानों को सोसाइटी के माध्यम से बीज का वितरण समय से हो जाए । किसानों को उन्नतशील बीजों का वितरण अवश्य किया जाए जो प्रजातियां कम समय में उत्पादन अधिक दे रही हैं उनको उपलब्ध कराया जाए। जिला कृषि अधिकारी किसानों को जैविक और कम्पोष्ट खाद के प्रति जागरूक करें । नकली खाद, और खाद की उपलब्धता के सम्बंध जिलाधिकारी श्री गौरंग राठी जी ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में नकली खाद पर प्रभावी कार्यवाही की गई है और किसानों को प्राथमिकता के साथ डीएपी और NPK उपलब्ध कराया जा रहा है जनपद में खाद की कोई समस्या नहीं है। माननीय मंत्री जी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गोवंश का रखरखाव ठीक ढंग से हो बीमार होने पर इलाज समय से मिलता रहे जो पशु बाहर टहल रहे हैं उनको अभियान चलाकर संबंधित गौशाला में संरक्षित करें। कह की देसी नस्ल की गायों के पालन के लिए पशुपालकों को प्रेरित करें । क्रत्रिम गर्भाधान पर जोर दें नस्ल सुधार पर कार्य करें और गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाएं। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न का वितरण ठीक ढंग से कराया जाए जो दुकान निलंबित हैं उनका प्रस्ताव कर दुकान आवंटित किया जाए । मंत्री जी ने कहा कि जनपद में नकली दूध और खोया पर अभियान चला कर चेकिंग किया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरों में विद्युत आपूर्ति का जो निर्धारित समय है उसके अनुसार विद्युत की सप्लाई किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर समय से बदल दिया जाए विद्युत लास को ठीक किया जाए। अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों की फसलों के सिंचाई के संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है जो नलकूप खराब है बंद पड़े हैं उनको ठीक कराएं इसी प्रकार का अधिशासी अभियंता सिंचाई नहरे की साफ सफाई समय से करा दें नहरे ठीक ढंग से संचालित होनी चाहिए। सिंचाई के संबंध में कोई भी किसानों को दिक्कत ना हो ।अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए हर घर जल योजना की प्रगति सुधारी जाए जो पाइपलाइन बिछाने में सड़के तोड़ी गई है उनको समय से ठीक करा दिया जाए । जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामों में साफ सफाई रेगुलर कराएं नाली की साफ सफाई और मार्ग में जलभराव की स्थिति न हो। सफाई कर्मी प्रत्येक पंचायत में तैनात हो और सफाई का कार्य करें तालाबों के संरक्षण पर ध्यान दें । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उन्नाव साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें कान्हा गौशाला में व्यवस्था ठीक रखें। नगरों में जो पशु टहल रहे हैं उनको सुरक्षित और संरक्षित करें बीमार पशुओं का इलाज समय से हो जाए यह विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ जन सामान्य को मिलें निशुल्क दवाओं का वितरण अस्पतालों में होता रहे। इस अवसर माननीय मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक महोदय से जनपद में अपराध की रोकथाम चोरी लूट हत्या के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और जन सामान्य को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साइबर अपराध सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिया। माननीय मंत्री जी ने जनपद उन्नाव की तहसील पूर्वा और हसनगंज को सर्वश्रेष्ठ प्रगति किये जाने पर जिलाधिकारी महोदय की तारीफ कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री देव कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। Post navigation टोल प्लाजा अकवाबाद पर वाहनों की गहन जांच, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ जांच की मांग: जनपद में प्रशासनिक न्यायिक व्यवस्था बहाली को लेकर उठी आवाज