मा0 विधायक खेल स्पर्धा 2025,एवं मा0 सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की जिला खेल प्रोत्साहन समिति की वैठक, खिलाड़ियों को उचित माहौल प्रदान कर सभी प्रतियोगिताओं के भव्य और गुणवत्ता युक्त आयोजन के दिया निर्देश आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में जिला खेल कार्यालय उन्नाव में माननीय विधायक खेल स्पर्धा 2025 के आयोजन दिनांक 20 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक एवं मा0 सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन दिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक के आयोजन के द्रष्टिगत जिला खेल कार्यालय उन्नाव में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खेल विधाओं के चयन पर विचार विमर्श,आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन, जलपान, स्वछ पेयजल, खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खिलाड़ियों के लिये सुरक्षा व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के सम्बंध में कमेटी से चर्चा कर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती एथलेटिक्स फुटबॉल हॉकी जूडो खो खो रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से पहले ट्रायल कराया जाए ।जिलाधिकारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए जो खेल मैदान बनाए गए हैं उसका नाम ग्रामीण स्पोर्ट्स हब रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कौन कौन सी प्रतियोगिता किस तिथि को कंहा पर आयोजित होंगी, व्यवस्थाओं के सबन्ध में शेड्यूल तैयार कर लिया जाए,। कहा की प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए जलपान भोजन स्वच्छ पेयजल चिकित्सा सुरक्षा साफ सफाई मंच टेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए पहले से ही पूर्ण रूप से तैयारी कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रोत्साहन के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। खिलाड़ियों को खेल सम्बन्धी कोई परेशानी न हो उन्हें अच्छा माहौल दिया जाए। बच्चों को खेल के प्रति रुचि बढ़े इसके लिए कार्य करें अलग अलग ग्रुप के जो बच्चे हैं उनका एक टेस्ट करवाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी खेल के प्रति लोगों में रुचि बढ़े जागरूक किया जाए। अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करें प्रतियोगिताओं में इसके लिए अधिक से अधिक राजस्ट्रेशन कराया जाए प्रचार प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम में ड्रेनेज शौचालय सर्विस लेन खेल कूद कोच की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के लिए संघ के पदाधिकारियों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वसन जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर एथलेटिक बालीबाल वैडमिंटन व अन्य प्रतियोगिता असोसिएशन के पाधिकारियों ने खेलों के विकास रुचि जागरूकता के सम्बंध में अपने अपने सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे। वैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सौर सिंह अरोड़ा परियोजना निदेशक DRDA जिला क्रीड़ा अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी अथलेटिस बैडमिंटन बालीबाल कबड्डी व अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। Post navigation विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान: जिलाधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी, दो बीएलओ को मिला सम्मान डायवर्जन मार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने हेतु पुलिस टीम का स्थलीय निरीक्षण