जिलाधिकारी ने मीडिया बंधुओं के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की साझा की जानकारी, अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता कर बृहद स्तर पर जानकारी दी गई । साथ ही मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने वाले बीएलओ यतीन्द्र यादव बूथ नम्बर 303 विधानसभा बांगर मऊ व बी एलओ अनुभा बाजपेयी बूथ नम्बर 107 विधानसभा सदर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपने पूरी ईमानदारी तनमयता और परिश्रम के साथ विशेष पुनरीक्षण के कार्य को संपन्न किया है आप अवश्य ही सम्मानित करने योग्य हैं। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एक समय में एक ही जगह पर मतदाता का वोट बन सकेगा वह निकटतम मतदान केंद्र चुन सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता जल्द से जल्द फॉर्म भरकर बी एलओ को दे दें ताकि प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। Post navigation जांच की मांग: जनपद में प्रशासनिक न्यायिक व्यवस्था बहाली को लेकर उठी आवाज