आगामी नववर्ष के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 30.12.2025 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढाबों एवं आवागमन के मुख्य मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई।चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजातों की जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तथा आवश्यकतानुसार पूछताछ की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा आमजन को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।उक्त अभियान का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण स्थापित करना तथा नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। Post navigation नववर्ष से पहले उन्नाव पुलिस का ‘ऑपरेशन ऑल-आउट’, गदनखेड़ा बाइपास पर सघन चेकिंग शीतलहर में पुलिस का मानवीय चेहरा, बक्सर चौकी परिसर में कंबल वितरण