आज दिनांक 30.12.2025 को क्षेत्राधिकारी बीघापुर श्री मधुपनाथ मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बारासगवर एवं चौकी इंचार्ज बक्सर द्वारा चौकी बक्सर परिसर में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यह मानवीय पहल की गई, जिससे ठंड से प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। अधिकारियों ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। स्थानीय नागरिकों ने इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। Post navigation नववर्ष से पूर्व उन्नाव पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, जिलेभर में अलर्ट मोड नवाबगंज में व्यवसायी के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक