उन्नाव जनपद के नवाबगंज कस्बे में मंगलवार को एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आग की इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज कस्बे की है। गोदाम मालिक निर्लेश दीक्षित के अनुसार, उनके गोदाम में पेयजल की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक सहित करीब सात कंपनियों के उत्पाद संग्रहित थे। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही नवाबगंज पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी मुकुल दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। Post navigation शीतलहर में पुलिस का मानवीय चेहरा, बक्सर चौकी परिसर में कंबल वितरण उन्नाव पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन, एएसपी ने ली सलामी