नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर जनपद में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 31.12.2025 को व्यापक स्तर पर उन्नाव पुलिस द्वारा सघन चेकिंग एवं पैदल गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव एवं श्री संचित शर्मा आई.पी.एस. (प्रशिक्षु) द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार, सर्राफा मार्केट एवं उन्नाव रेलवे स्टेशन पर पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें नववर्ष को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। उन्नाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। यात्रियों को किसी भी असुविधा या समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता लेने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों/ठेकों की औचक चेकिंग की गई तथा अवैध बिक्री एवं निर्धारित समय का उल्लंघन न करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा जनपद में सतर्कता एवं निगरानी बढ़ाते हुए नववर्ष के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। Post navigation उन्नाव पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन, एएसपी ने ली सलामी नववर्ष पर उन्नाव पुलिस की पहल, ग्राम प्रहरियों को कंबल व सुरक्षा सामग्री वितरित