उन्नाव– जनपद के दही थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरहर गांव के अंदर एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है। Post navigation लखनऊ: यूपी पुलिस की स्थानांतरण नीति में बड़ा बदलाव, अनुकम्पा स्थानांतरण के नियम सख्त 17 जनवरी को उन्नाव की सभी तहसीलों में लगेगा सम्पूर्ण समाधान दिवस