उन्नाव– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 07 दिसंबर 2025 को थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 417/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त अनूप पुत्र सुशील निवासी ग्राम चंदपुरा, थाना पड़ुवा, जनपद खीरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को थाना पुरवा पुलिस द्वारा मुकदमे से संबंधित नाबालिग अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र सुशील, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम चंदपुरा, थाना पड़ुवा, जनपद लखीमपुर खीरी को बस स्टॉप पुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। Post navigation उन्नाव पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गंगाघाट की समीक्षा शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग, डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल